लाइब्रेरी में जोड़ें

गलत काम से डरते रहना




गलत काम से डरते रहना

         (मधुशाला के परिप्रेक्ष्य में)


गलत काम से डरनेवाला, पीता निर्भय बन हाला;

नहीं धड़कता दिल उसका है, बना विचरता मतवाला;

आत्मतुष्ट हो जीवन जीता, सबको गले लगाता है;

संयम से रहने की शिक्षा,देता बनकर मधुशाला।


सत्कर्मों से प्रेम जिसे है, वही विश्व का शिव प्याला;

सबके प्रति जो अनुरागी है ,वही बड़ा पीनेवाला;

स्नेह और सम्मान बाँटने,वाला जन सहयोगी है;

सबके दिल में मार हिलोरे,घुमड़ रही है मधुशाला।




   6
1 Comments

Sushi saxena

08-Jan-2023 08:29 PM

👌👌

Reply